Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारा, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : वैसे तो हर रोज कहीं न कहीं राम का नाम मतलब संकीर्तन का आयोजन होता रहता है लेकिन बांसडीह तहसील अंर्तगत शिवरामपुर (राजपुर) गांव में मंगलवार से शुरू हुआ रुद्र महायज्ञ का सफल समापन भगवान सर्वेश्वर महादेव मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा से समापन हुआ। शिवरामपुर निवासी वेदप्रकाश मिश्र, मदन मोहन, रवि रंजन मिश्र सहित ग्रामीणों के सहयोग से भब्य मंदिर का निर्माण हुआ। तो वहीं रविवार को रुद्र महायज्ञ के समापन पर  भंडारा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

पूर्वांचल में बनारस आस्था केंद्र है लेकिन भृगु नगरी बलिया भी कहीं कम नही। गत मंगलवार से प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ तो इलाके में मिसाल कायम कर दिया। बांसडीह तहसील के शिवरामपुर ( राजपुर ) गांव में रुद्र महायज्ञ का बड़े ही उल्लास के साथ शुरुआत हुआ।उमस भरी गर्मी में आस्था का प्रतीक ऐसा कि माथे पर कलश में गंगा जल लेकर हजारों की संख्या में पुरुष ,महिला एक साथ निकल कर श्री शक्ति रुद्र महायज्ञ के आयोजन स्थल पर पहुंचे थे। तथा मंडप में प्रवेश कर मंगलवार को महायज्ञ का शुरुआत कर दिया था। जिसमें काशी, अयोध्या, मथुरा के आए संतों ने रोज दिन सायं चार बजे से प्रवचन किया। आयोजक मंडल के अनुसार 31 मई मंगलवार से शुरू महायज्ञ शुरू हुआ। बुधवार को वेदी पूजन, जलाधिवास, गुरुवार को अन्नाधिवास, शुक्रवार को मूर्ति का महास्नान, नगर भ्रमण, शैयाधिवास, शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा और रविवार भंडारा का आयोजन भव्य आयोजन हुआ। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है कि ऐसा महायज्ञ शायद इस क्षेत्र में कभी नहीं हुआ है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा  भंडारे को सफल बनाने में अभिषेक मिश्र, आनंद मोहन मिश्र, ज्ञान प्रकाश मिश्र, रमाशंकर पांडेय, शुभम पांडेय, अवधेश जायसवाल, पवन गुप्ता, सुखदेव आदि ने सहभगिता दी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking