Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

-धार्मिक आयोजन

–जय बाबू राय बाबा ब्रह्म नखर कुल्हड़िया उमरपुर दियारा नरही में आयोजन

-कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की रही सहभागिता, हाथी घोड़ा भी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : श्रीराम चरित मानस नवाह परायण  महायज्ञ की भव्य कलश शोभायात्रा शुभारंभ शुक्रवार को हाथी घोड़ा ऊंट गाजा बाजा के साथ भव्यतापूर्वक निकली। कलश शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। बाबू राय बाबा और गंगा जी की जयकारे से इलाके का माहौल पूरी तरह धार्मिक हो उठा।

जय बाबू राय बाबा ब्रम्ह नगर कुल्हड़िया उमरपुर दियारा नरही में 16 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन है। शुक्रवार को नरही, कर्णपुरा, बैरिया, कैथवली, सुरापाली, सोवंन्था, लक्ष्मणपुर, भरौली, रामगढ़, शाहपुर, बभनौली, कुल्हड़िया, करंजा, कोट अंजोरपुर, मंझरिया, मिल्की, मठिया, इच्छा चौबे का पूरा आदि गांवों के हजारों श्रद्धालु भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुए। नरहीं गांव के श्रद्धालु दर्जनों ट्रैक्टरों जीप पिकअप लग्जरी गाड़ियों पर सवार होकर यज्ञ स्थल बाबू राय बाबा ब्रम्ह नगर उमरपुर दियारा पहुंचे। वहां से श्रद्धालु कलश लेकर गंगा तट पहुंच कर गंगा जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप पहुंचे जहां यज्ञ शुभारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा यात्रा के दौरान पूरा इलाका भक्ति मय हो गया। आयोजनकर्ता संत शिरोमणि योगिश्वर हरिओम जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ में दूर दराज के साधू संत पधार रहे हैं। यज्ञाचार्य राजाराम उपाध्याय एवं शाम को मानस मराली आनन्दी जी के श्रीमुख से भक्त प्रवचन का अमृत पान करेंगे। यज्ञ समापन के दिन बड़े भण्डारे का आयोजन किया गया है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking