Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की भव्य जलयात्रा चार अक्टूबर को, तैयारी पूर्ण

-धार्मिक अनुष्ठान

-जलयात्रा की भव्य तैयारी, 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना

-प्रशासन भी पूरी तरस अलर्ट, एन एच को किया पूरी तरह प्रतिबंधित

शशिकांत ओझा

बलिया : विश्व प्रसिद्ध संत श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा बलिया के जनेश्वर मिश्र सेतु अप्रोच मार्ग नगवा जनाड़ी में चल रहे चातुर्मास व्रत महायज्ञ के क्रम में महयज्ञ का आयोजन चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक है। इसी क्रम में महायज्ञ की जलयात्रा चार अक्टूबर को 12 बजे से निकलेगी। जिसकी तैयारी पूर्ण हो गयी है।

आयोजन समिति के मुताबिक चार अक्टूबर को दिन में 12 बजे से जलयात्रा प्रारंभ होगी । यह जलयात्रा महायज्ञ मंडप से प्रारम्भ होकर जनाड़ी  से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से नगवा , बन्धुचक , कदमतर , ओकडेनगंज , चमन सिंह बाग रोड , सनीचरी मंदिर  , से होते हुए व्यासी पुल गंगा तट पहुचेगी , और वह से जल लेकर पुनः महायज्ञ मंडप पर यात्रा पहुचेगी और वह पर पूजन होगा । कल NH 31 पर मार्ग अवरुद्ध रहेगा। जल यात्रा में 50 हजार श्रद्धालु जनों के जुटने की संभावना है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking