Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हुआ सभासदों का क्रमिक अनशन

-नगर पंचायत चितबड़ागांव

-धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम के प्रतिनिधि, दिया आश्वासन

शशिकांत ओझा

बलिया : नगरपंचायत चितबड़ागांव कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार पर करोड़ों रुपये गमन के आरोप की जाँच रिपोर्ट के लिए धरने पर बैठे सभासदों का धरना चौथे दिन एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया।

नगर पंचायत के सभासद शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा प्रशासनिक कार्यकाल में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच करवाईं थी। जांच टीम में अपर जिलाधिकारी, सीटी मजिस्ट्रेट व लेखाधिकारी ने जांच भी किया था। जांच के दौरान अनियमितता मिलने के बाद भी जब एक पखवाड़े तक कोई परिणाम नहीं आया तो पुर्व सुचना के अनुसार सभी सभासद धरने पर बैठ गए।

धरने के तीसरे दिन देर शाम पहुंचे उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार भोला शंकर राय ने सभासदों की दूरभाष के माध्यम से उपजिलाधिकारी सदर वार्ता कराई। वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर सभासदों ने क्रमिक अनशन समाप्त किया। सभासदों ने यह भी चेताया कि अगर दशहरे तक जांच का परिणाम नहीं आया तो हम सभी सभासद गण 26 अक्टूबर से पुनः अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking