Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

एक ही व्यक्ति की बेसिक शिक्षा विभाग में दो जिलों में नियुक्ति की सूचना

-बीएसए ने दिया नोटिस

-शिक्षा क्षेत्र गड़वार के एक बेसिक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत

बलिया : शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय सरभारी कला के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे है। बीएसए शिवनारायण सिंह ने इनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न दूसरे के सर्टिफिकेट पर नौकरी प्राप्त करने के आरोप में आपकी सेवा समाप्त कर एफआइआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही की जाय। बीएसए ने यह नोटिस अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जारी करते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी है। 

नोटिस के मुताबिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा अवगत कराया गया है कि EHRMS Code 11517 देवेन्द्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव सअ, उप्रावि मढिहा अमीरनगर, शिक्षा क्षेत्र कुंभी (निवासी : मूढी जटपुरवा, विकास खंड रमियाबेहड़, लखीमपुर खीरी) के शैक्षिक दस्तावेजों की प्रति प्रेषित की गई है। इससे स्पष्ट है कि बलिया के शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय सरभारी कला के EHRMS Code 604106 प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव और लखीमपुर खीरी में तैनात सहायक अध्यापक देवेन्द्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अनुक्रमांक व प्राप्तांक समान है। प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव से एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking