-हुआ है बलिया स्थानांतरण
-इससे पूर्व भी बलिया में जिला विद्यालय निरीक्षक के रुप में दे चुके हैं सेवा
बलिया : प्रदेश सरकार ने स्थानांतरण सूची में शामिल जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। शासन ने उन्हें बलिया का डीआईओएस बनाया है।
रमेश सिंह का नाम सूची में आते ही बलिया में खुशी की लहर है। कारण की रमेश सिंह बतौर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया में अपनी सेवा दे चुके हैं। उनके कार्यकाल में बलिया की माध्यमिक शिक्षा बहुत हद तक पटरी पर ख गयी थी। इंटर कालेजों में लोग राजनीति पर कम शिक्षा पर अधिक ध्यान देने लगे थे। रमेश सिंह अपने पुर्ववर्ती जिविनि की कार्यालय से गायब रहने की प्रथा को छोड़ अधिक समय कार्यालय में बैठ लोगों की समस्याओं को सुनते और समाधान करते थे। एक बखर पुनः उम्मीद जगी है कि अब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।