चर्चा जिले के विकास की
-जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का रोका वेतन, जारी नोटिस
शशिकांत ओझा
बलिया : जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समग्र विकास पर सविस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की। बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सह अध्यक्ष के रुप में शामिल हुए।
बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, राजस्व विभाग के डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, ग्रीन फील्ड के निर्माण, ट्रामा सेंटर शुरू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, सिकंदरपुर से विधायक जियाउद्दीन रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता, सीडीओ, सीएमओ, एडीएम, बीएसए और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।