Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

-जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

-बेस्ट एथलीट अवार्ड से नवाजे गए नरही नंबर एक के आदित्य

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र सोहाव की टीम ओवर ऑल चैंपियन हुई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोहाव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय एवं बीईओ लोकेश मिश्र को सर्वजेता ट्रॉफी प्रदान की। वहीं नवानगर की टीम द्वितीय एवं गड़वार की टीम तृतीय स्थान पर रही।

मंगलवार को दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सभी खेल वर्ग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को परिवहन मंत्री ने पुरस्कृत किया। इसके पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

परिवहन मंत्री ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यही नौनिहाल देश का भविष्य हैं। मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट पुरस्कार से सोहाव के प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक के आदित्य को पुरस्कृत किया। विदित हो कि आदित्य ने 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में गोल्डन हैट्रिक लगाई थी । अन्य वर्गों में प्राथमिक बालिका वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता हुई वहीं बेलहरी द्वितीय स्थान पर रही, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता एवं बेलहरी उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में हनुमानगंज विजेता वहीं सोहाव उपविजेता रही। बेलहरी की पीटी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, खिलाड़ियों के विशेष प्रदर्शन को भी सभी ने जम कर सराहा। विदित हो कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व टीमें मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking