Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय स्कूलों के बच्चों का दिखा कौशल

-जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

-जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल रहीं आयोजन की मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा

बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों का जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। परिषदीय छात्र और छात्राओं ने अपना कौशल दिखाया। जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सहभाग किया। जिलाधिकारी को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट की सलामी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि मष्तिष्क का विकास शरीर के विकास के बिना सम्भव नहीं है। बेसिक शिक्षा का प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीड़ विकास हो। बच्चे खेल में रुचि लें। जितनी स्पर्धा होगी, बच्चों का उतना ही बेहतर विकास होगा, इसलिए ब्लॉक व संकुल स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं हों। इस अवसर पर बीएसए मनीराम सिंह, बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अरविंद सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आदित्य की गोल्डन हैट्रिक

बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिलाधिकारी ने मशाल दौड़ एवं 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा, बेरुआरबरी एवं गड़वार के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम एवं विशेष प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन के बाद उच्च प्राथमिक वर्ग की बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के साथ प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

प्राथमिक बालक वर्ग के एथलेटिक्स में विकास खंड सोहाव के प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर-1 के आदित्य ने गोल्डन हैट्रिक लगाई। आदित्य ने 200 मीटर, 400 मीटर एवं लंबी कूद में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्राथमिक बालिका वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में पंदह की सनम यादव प्रथम, नवानगर की अंजली यादव द्वितीय एवं सियर की श्रृष्टि तृतीय स्थान पर रहीं। मंगलवार को उच्च प्राथमिक वर्ग की एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी के शेष मुकाबले वहीं प्राथमिक वर्ग में बालक एवं बालिका कबड्डी तथा बालिका खो खो का आयोजन होगा। अपराह्न तीन बजे पुरस्कार वितरण होगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व टीमें मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।

निर्णायक की भूमिका में मुस्तैद दिखे शिक्षक

निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, नीरज राय, विनय राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, धीरेंद्र राय, भक्ति विक्रम सिंह, अवनीश राय, अविनाश यादव, अखिलेश राय, संजय पांडे, चंद्रभानु सिंह, पंकज द्वेवेदी, अमृत सिंह, मोहम्मद वसीम, अनिल कनौजिया, अजीत राय, भावानंद शर्मा व शिवानाद शाह आदि ने निभाई । संचालन नीरज राय ने किया।

प्रतियोगिता में इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा, डीपी सिंह, आरपी सिंह, माधवेंद्र पांडे, लोकेश मिश्र, हिमांशु मिश्र, जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, नूरुल हुदा, ओमप्रकाश सिंह आदि  उपस्थित रहे । शिक्षक प्रतिनिधियों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, वीरेंद्र यादव, घनश्याम चौबे, राजेश सिंह, जुबेर अहमद, अजय सिंह, रंजना पांडे, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, सत्यजीत राय, अम्बरीष तिवारी, शशिकांत उपाध्याय आदि उपस्थित रह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking