अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राज्यमंत्री ने वितरित किया 256 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल

-आमजन तक सरकार की राहत

-केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आमजन कल्याण के लिए लगातार कर रही कार्य

-केंद्र एवं प्रदेश सरकार शहरों के साथ ही गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : दानिश आजाद

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रदेश के राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को ग्राम अपायल में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर 256  दिव्यागजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरित किया।

राज्यमंत्री ने 25 दिव्यांगजनों को बैटरी वाली ट्राई साइकिल, 05 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 19 दिव्यांगजनों को नॉर्मल व्हीलचेयर, 26 दिव्यांगजनों को कम्बोड व्हील चेयर एवं 02 दिव्यांगजनों को वाकर वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने 480 घुटनों का बेल्ट, 240 कमर का बेल्ट, 202 कम्बोड चेयर स्टूल, 234 छड़ी, 30 कान की मशीन तथा एक ब्लाइंड स्टिक दिव्यांगजनों को वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी दिशा में आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आमजन के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश  मे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षित माहौल हुआ है। किसी के साथ कोई अनहोनी न होने पाए, मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। सरकार शहरों के विकास के साथ ही साथ गांव के विकास के लिए भी अनेक कार्य कर रही है। सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।