-जिलाधिकारी बलिया का तबादला
-प्रदेश सरकार ने 21 आइएएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण
बलिया : उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के 21 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया। बलिया के जिलाधिकारी को भी दूसरे जिले में भेज दिया गया। बलिया जिले की कमान बतौर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल संभालेंगी।
शासन ने लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, अलीगढ़, बस्ती, जालौन, इटावा व फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों को भी स्थानांतरित कर दिया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले में बलिया जिले में भी जिलाधिकारी के दायित्वों में बदलाव किया गया है। पूर्व में बलिया जिले में तैनात इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ में नई तैनाती दी गई है। जबकि अब तक बस्ती जिले में तैनात रहीं सौम्या अग्रवाल को बलिया जिले में नई तैनाती मिली है।
आइएएस सौम्या अग्रवाल बस्ती जिले में तैनाती के पूर्व वह कानपुर में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात हुईं। महाराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और जिलाधिकारी (डीएम) रहीं। फिर उन्नाव में डीएम रहीं। फिर से उनकी तैनाती कानपुर में केस्को में बतौर एमडी हो गईंं और अब वह डीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक (एमडी) भी रह चुकी है।