Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रिकार्ड रूम की फाइलों पर धूल देख जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

-प्रशासनिक कार्य

-कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

शशिकांत ओझा

बलिय : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण कर वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की और रिकॉर्ड रूम में जाकर वहां रखे अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में काम कर रहे कर्मचारियों से पूछा कि कोई प्राइवेट आदमी तो यहां काम नहीं कर रहा है, तो उन्होंने ना में जवाब दिया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि कोई भी बाहरी आदमी कार्यालय के काम में दखलंदाजी न करें, इस बात का ध्यान रखें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में रखी फाइलों के ऊपर चढ़ी धूल और उनके पुराने वस्ते (कवर) देखकर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने राजस्व अभिलेखागार के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को 15 दिनों के अंदर पुराने फाइलों के वस्ते बदलवाने और अभिलेखागार की साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नए जगह राजस्व अभिलेखागार बनाने के प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking