Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिलाधिकारी ने राजनीतिकों को दिया निकाय चुनाव का प्रशासनिक मंत्र

-कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ मंत्रणा

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले आपसी सहमति बनाना है जिससे चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि आचार संहिता का पालन होता रहे। कोई भी राजनीतिक दल ऐसा कोई कार्य लिखकर, बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म, संप्रदाय, जाति और सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दलों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो। मत प्राप्त करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जाति, संप्रदाय और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहारा नहीं लिया जाएगा। पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद , गिरजाघर गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार हेतु तथा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्य हेतु नहीं किया जाएगा। चुनाव प्रचार करते समय राजनीतिक दल निर्धारित सीमा से अधिक व्यय नहीं करेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सभा, रैली, जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही करेंगे। कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना है। जनपद के नागरिकों के जीवन सुरक्षा का भी दायित्व हमारा ही है। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें। अन्यथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी। नियम तोड़ने पर जेल भी भेजा जा सकता है। आचार संहिता का मूल यह है कि सरकारी तंत्र को बिना किसी प्रकार प्रभावित किये चुनाव को सम्पन्न करने का प्रयास करें। चुनाव के समय मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी प्रकार का कार्य न करें। कोई भी चुनावी बैठक करना हो तो पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। सोशल मीडिया और प्रेस के माध्यम से राजनीतिक दलों पर नजर रखी जा रही है। कहीं पर भी यदि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दें। इस अवसर पर सभी रिटर्निंग ऑफिसर, क्षेत्राधिकारी और राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking