Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

विशेष संचारी रोग, दस्तक और दिमागी बुखार को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

-कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन

-गांव, ब्लॉक और तहसील स्तर पर एसबीएम के तहत जागरूकता का डीएम ने  दिया निर्देश

-कृषि विभाग की खराब प्रगति पर जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखने का निर्देश भी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग अभियान, दस्तक अभियान और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्व के निर्धारण से संबंधित जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम ,तहसील और ब्लॉक स्तर पर व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाते हुए मलेरिया एवं डेंगू से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने जिला अस्पताल ,सीएचसी एवं पीएचसी में भी जागरूकता अभियान चलाकर साफ सफाई के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग की खराब प्रगति पर जिला कृषि अधिकारी को चिट्ठी जारी करने का निर्देश दिया और आगे लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जो अधिशासी अधिकारी बैठक में नहीं आए थे उनका स्पष्टीकरण लेने का निर्देश है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर फागिंग और एंटी लारवा एक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर  स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

इस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री साथ में अवश्य भ्रमण करें। उन्होंने कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और काला ज्वर जैसे लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। यह भी कहा कि राज्य औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी जारी किया जाए, जिनकी वजह से जिले की रैंकिंग खराब हुई है। इस बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह और सीएमओ डा. जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking