Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जिलाधिकारी ने गरीबों को ओढाया कंबल

-कंबल वितरण

-जिला अस्पताल में पहुंचकर भर्ती मरीजों से कंबलों की उपलब्धता का लिया जायजा

शशिकांत ओझा

बलिया : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कि ‘ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई भी व्यक्ति सोने न पाए’ के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बृहस्पतिवार को रात्रि 9:00 बजे अपने आवास से निकलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर मिले असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम जिला अस्पताल परिसर पहुंचे और वहां जल रहे अलाव के पास कुछ लोगों को कंबल वितरित किया। इसके बाद जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा कंबल उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि सभी के पास अस्पताल द्वारा मुहैया कराया गया कंबल उपलब्ध था।

उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों को रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करने भेजने के लिए जिला चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बालेश्वर मंदिर के बाहर, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित जनपद मुख्यालय स्थित अन्य प्रमुख स्थलों पर भी कंबल वितरित किया। ओवर ब्रिज पार करते समय जिलाधिकारी ने एक व्यक्ति को पुल पर सोते देखा। उन्होंने सुरक्षाकर्मीयो की मदद से तत्काल उस व्यक्ति को किसी रैन बसेरे में भेजने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अशोका होटल के पास स्थित रैन बसेरे में जाकर जिलाधिकारी ने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की और ठंड में मिल रही व्यवस्था के बारे मैं उनसे बातचीत कर पुख्ता इंतजाम को लेकर आश्वस्त हुए। उन्होंने एसडीएम एवं नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आत्रेय मिश्रा को निर्देश दिया कि अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में लोगों के ठहरने एवं ठंड से बचाव हेतु अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking