बलिया

सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बलिया : खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश, जनपद बलिया की तरफ से ब्लॉक कुल 17 में से 15 विकास खंडों में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत जून माह 2022 में एनएफएसए योजना के तहत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा सीडब्ल्यूसी तिखमपुर से विकासखंड रसड़ा के लिए एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उचित दर विक्रेता संगीता गौतम लोकरा, सुभाष सिंह और अभय कुमार सिंह  को राशन भेजा गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनपद में उचित दर विक्रेता विकास को सीधे एफसीआई गोदाम से उनके घर पर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था शासन की मंशा के अनुरूप की गई है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय, जिला विकास खंड अधिकारी, प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी उपस्थित थे।