अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिलाधिकारी ने मोलभाव कर चौक में खरीदी “लक्ष्मी-गणेश” की प्रतिमा

-दीपावली पर्व हेतु

-पुलिस अधीक्षक भी रहे जिलाधिकारी के साथ, देखने वालों की भी भीड़

शशिकांत ओझा

बलिया : दीपावली पर्व की खरीददारी करने शनिवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार चौक क्षेत्र के बाजार में पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चौक में एक दुकान पर खड़े होकर मोलभाव के पश्चात माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदी।

शनिवार को कोतवाली में ही जिलाधिकारी को थाना दिवस पर लोगों को सुनना था। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को साथ लिया और निकल पड़े बाजार में। पहले लोगों को लगा की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक किसी जांच को बाजार में आए हैं पर दोनों लोग एक मूर्ति की दुकान पर पहुंच गए। दोनों ने दुकानदार से प्रतिमा मांगी, मोलभाव कर खरीदा भी। बाजार में उपस्थित लोगों की ठीक ठाक भीड़ जिलाधिकारी को बाजार करते देख उपस्थित हो गई।