Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिलाधिकारी ने किया कटहल नाले का निरीक्षण

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को कटहल नाले के  दो तीन बिंदुओं पर निरीक्षण किया और सिल्ट सफाई कार्य को देखा। जिलाधिकारी ने 3.200 किमी, 2.650 किमी एवं 14.100 किमीपर स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय कटहल नाले के 3.200 किमी पर सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा था। डीएम ने  सिल्ट-सफाई के कार्य की चौड़ाई एवं गहराई की मापी करायी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, सिचाई को निर्देशित किया कि मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाये ताकि कार्य को शीघ्र ही पूर्ण किया जा सके। 

कटहल नाले के 2.650 किमी के निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी को सिंचाई अभियंता द्वारा बताय गया कि इसके आस-पास सिल्ट सफाई हेतु मशीन नहीं पहुंचने की समस्या है।जिसके कारण सफाई नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि तहसीलदार से सम्पर्क कर मशीन के जाने की व्यवस्था कराकर सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कटहल नाला के शाहपुर के 14.100 किमी के पास सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है परंतु मौके पर नाले में जलकुम्भी पायी गयी।

(कटहल नाले की सिल्ट सफाई देखने पहुंची जिलाधिकारी)

उपस्थित किसान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा कटहल नाला एवं सुरहाताल में लगे जलकुम्भी की सफाई कराने की बात बताई गयी। जिलाधिकारी द्वारा ने निर्देश दिया कि जलकुम्भी को निकाल कर जैविक खाद के रूप में प्रयोग में लाया जाए तथा जलकुम्मी के सफाई हेतु गोरखपुर से मशीन लायी जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जलकुम्भी की सफाई हेतु गोरखपुर से मशीन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित से वार्ता किया जाए तथा जैविक खाद हेतु संबंधितों की बैठक कर आवश्यक कार्यवाही किया जाये। निरीक्षण के समय सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम सलर जुनैद अहमद, श्जुनेद अहमद, चन्द्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियंता सिचाई खण्ड प्रथम, सदानन्द सरोज, तहसीलदार सदर बलिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking