Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश बलिया राज्य

जिलाधिकारी ने देखा निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल, निर्माण मानक के विपरीत

-औचक निरीक्षण
-गड़वार विकासखंड के एकवारी में तैयार हो रही पीएचसी
-मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर जताई बहुत कड़ी नाराजगी
-कार्यदायी संस्था को सिर्फ जल्दी कार्य पूर्ण करने की सजा

बलिया : प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना योगी सरकार की प्राथमिकताओ में से एक है। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एकवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिले। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त तो की पर देखना है कार्रवाई क्या होती है।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। इस्तेमाल की जा रही सामग्री और बिजली के तार भी मानक के अनुरूप नहीं मिले। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी बृजेश पाठक को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाना चाहिए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कहा कि एक हफ्ते के बाद मैं पुनः निरीक्षण करने आऊंगा। बताते चलें किया निर्माण लगभग एक करोड़ 30 लाख की लागत से किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बाउंड्री का कार्य पूरा ना होने पर अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द उसे पूरा कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण का कार्य कर डीएम एसपी सीडीओ ने सरकारी कार्य करने का कोटा पूरा तो किया। कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को जल्दी कार्य पूर्ण करने का निर्देश तो मिला पर मानक अनुरुप सामग्री नहीं मिलने पर क्या जप्त किया गया या क्या बदलने का निर्देश हुआ यह पता नहीं चल पाया। निरीक्षण में खराब सामग्री मिलना और जल्दी काम करने पूरा करने का निर्देश लोगों की समझ से परे है। कार्रवाई का सवाल अभी भी यक्ष प्रश्न की तरह ही है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking