
-पुलिस को सफलता
-महाबीर घाट स्थित गायत्री मंदिर के पास से रात में एसाई ने किया गिरफ्तार
बलिया : वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को दो तमंचा और दो बाइक संग गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर बिहार प्रांत के हैं।



जानकारी के मुताबिक कोतवाली उ0नि0 अमरजीत यादव ने मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों पवन ठाकुर पुत्र रंजीत ठाकुर निवासी रामपुर थाना मोथहा जनपद सरन बिहार और चन्दन कुमार तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी मोथहा थाना मढौरा जनपद सरन बिहार को गायत्री मंदिर महावीर घाट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया।