

-मामला नरही थाना क्षेत्र का
-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध, भारी पुलिस बल तैनात


शशिकांत ओझा
बलिया : नववर्ष के पहले ही दिन नरही थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव में दो युवकों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों युवक सिकन्दरपुर गांव के निवासी हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणोंं ने नेशनल हाईवे जाम किया। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती है।
सिकंदरपुर निवासी भोरिक गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र जीतू गुप्ता अपने दोस्त के साथ एक जनवरी को बीयर की दुकान के पास गया था। जीतू सड़क पर था जबकि उसका दोस्त बीयर की दुकान पर गया था। वहां पहले से ही चार पांच युवक खड़े थे। उन लोगों ने जीतू की गर्दन पर कुल्हाड़ी टांगी से प्रहार कर बेहोश कर दिया। उसका दोस्त भाग कर घर आया और जीतू के मुहल्ले में बताया तो मुहल्ले के दो लड़के गोलू वर्मा और प्रशांत गुप्ता भागकर बीयर की दुकान पर पंहूचे। वहां उन्हीं युवकों ने गोलू और प्रशांत पर भी हमला कर दिया और फरार हो गए। परिजन दोनों को लेकर पहले स्थानीय चिकित्सक फिर बक्सर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जीतू गुप्ता को सदर अस्पताल बलियां ले जाया गया जहां इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई। थाना प्रभारी नरहीं सुनील चन्द्र तिवारी ने बताया कि चार लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की कार्यवाही जारी है।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एनएच 31 हुआ जाम
नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर में दो युवकों की हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एनएच-31 को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नरही थाना समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और जामकर्ताओं से वार्ता कर रही है। जबकि सैकड़ो लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल आए हुए है।