अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रविवार को भी चला डा. सुषमा शेखर का जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम

-मिशन विधानसभा 2027
-वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुषमा शेखर ने लोगों के दुःखों में उन तक पहुंच बांटा उनका दर्द
-विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद कर जानी उनकी समस्याएं, निराकरण का प्रयास

शशिकांत ओझा

बलिया : विधानसभा क्षेत्र फेफना में वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुषमा शेखर का जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहा। भाजपा नेता ने लोगों के दुःखों में उन तक पहुंच उनका दर्द बांटा वहीं अलग अलग स्थानों पर लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझते हुए उनके निस्तारण का प्रयास किया।


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा सुषमा शेखर ने रविवार को फेफना विधानसभा के ग्रामसभा कोटवा नारायणनपुर के प्रधान प्रतिनिधि सीपू राय के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। पिपरा गाँव में चन्दन सिंह “अध्यापक” के आवास पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में भी डा सुषमा शेखर शामिल हुईं। भरौली ग्रामसभा में राजेश राय पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा के विद्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की और क्षेत्र के सशक्तिकरण पर चर्चा की। ग्राम सभा नरही में वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र राय के कार्यालय पर प्रशांत राय बंटी ‘मण्डल अध्यक्ष’, आशीष राय, पुष्कर राय, ज्ञानेंद्र उपाध्याय से शिष्टाचार मुलाकात की।
फेफना विधानसभा के नारायनपुर निवासी शिव शंकर पाण्डेय और मुन्ना राय के बेटे की दुखद निधन उपरान्त उनके घर पहुँचकर शोक व्यक्त किया। ग्राम सभा फिरोजपुर में संजय सिंह जुगनू बूथ अध्यक्ष भाजपा के चाचा के निधन का दुःखद समाचार पर उनके आवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की।
ग्रामसभा सोबंथा के राजनाथ सिंह ‘पूर्व प्रधान’ के भाई के निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की। ग्राम सभा नरही के भगवान राय मास्टर साहब की पत्नी के निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की।
बलिया नगर विधानसभा के बिसनपुरा निवासी वीरेंद्र तिवारी के माता जी के दुखद निधन उपरान्त उनके घर पहुँचकर शोक व्यक्त किया।
ग्रामसभा फिरोजपुर के बब्बन सिंह के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त होने पर आज उनके आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ग्राम सभा नरही में अमरनाथ राय के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त होने पर उनके आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

रतसड़ बीका भगत पोखरे पर आयोजित रामलीला का किया शुभारंभ

फेफना विधानसभा के रतसड में श्री बीका भगत सेवा संस्थान रामलीला मंच द्वारा प्रभु श्री राम के पावन जीवन चरित्र के मंचन के कार्यक्रम ‘रामलीला’ का उद्घाटन किया तथा वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को शारदीय नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।