Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गड़हांचल में डा. सुषमा शेखर का जनसंपर्क, साथ में दिखे भोजपुरी स्टार गोपाल राय

-मिशन 2027 विधानसभा चुनाव
-विधानसभा क्षेत्र फेफना में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, डा. सुषमा शेखर और नारद राय क्षेत्र में

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


शशिकांत ओझा


बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तो 2027 में होना है पर जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र में संभावितों को देख लग रहा है कि चुनाव सिर पर आ गया है। फेफना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रबधू डा. सुषमा शेखर की उपस्थिति ने क्षेत्र की स्थिति को ही परिवर्तित कर दिया है। फेफना के उर्वरा क्षेत्र गड़हांचल में डा. सुषमा शेखर के जनसंपर्क ने क्षेत्र की हलचल को बढा दिया है। डा. सुषमा शेखर के साथ गड़हा विकास मंच के वरिष्ठ भोजपुरी स्टार गोपाल राय की मौजूदगी ने और चार चांद लगाया।

विधानसभा क्षेत्र फेफना में जनता जनार्दन के बीच पिछले दिनों से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहीं डा. सुषमा शेखर लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रहीं हैं। पिछले दिनों वह गड़हांचल में लोगों से जनसंपर्क किया। जनपद ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा. सुषमा शेखर वैसे ही लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाती जा रहीं हैं। गड़हांचल में डा. सुषमा शेखर के साथ भोजपुरी के गायक अभिनेता गोपाल राय भी कदमताल करते दिखे। क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले गड़हा विकास मंच के साथ ने डा. सुषमा शेखर को क्षेत्र में और मजबूती से खड़ा किया। विजेंदर राय सहित दर्जनों लोगों ने डा. सुषमा शेखर का स्वागत अभिनंदन करते हुए जनसंपर्क में साथ दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking