-लोकसभा चुनाव 2024
-बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं नीरज शेखर
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बलिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के राजनीतिक सम्मान के लिए उनकी पत्नी डा. सुषमा शेखर भी मैदान में आ गई हैं। डा. सुषमा शेखर ने गुरुवार को चितबडागांव क्षेत्र के कारो धाम में महादेव का दर्शन पूजन करने के बाद महिलाओं से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाने के बाद उनकी चिकित्सक पत्नी डा. सुषमा शेखर बलिया पहुंची। डा. सुषमा शेखर ने कामेश्वर धाम मंदिर कारो से शुरुआत कर कोटवा नारायणपुर के मुक्तिनाथ मंदिर तक माथा टेका। डा. शेखर ने जगह जगह महिलाओं से मुलाकात की और अपने पति राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पक्ष में मतदान करने को कहा। डा. शेखर ने महिलाओं से उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि एवं भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। डा. शेखर ने कहा कि देशहित में वोट कर हम महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को और मजबूत करने का काम करेंगी। इस अवसर पर समस्त क्षेत्र के प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज राय, कोटवा नारायणपुर के प्रधान प्रतिनिधि सीपू राय, बिजेंदर राय, रियाजुद्दीन राजू, हिमांशु राय, भूषण राय, कृष्ण देव राय के साथ सैकड़ो समर्थकों ने डा. सुषमा शेखर का अभिनंदन किया और नीरज शेखर की जीत के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया।