अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भवानी मंदिरों में आशीर्वाद लें डा. सुषमा शेखर पहुंची “आधी आबादी” में

-लोकसभा चुनाव 2024

-बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और अपने पति नीरज शेखर के लिए मांगा मत

-महिलाओं से कहा मोदी जी के उज्जवला गैस योजना के लिए वोट से कहना है धन्यवाद

शशिकांत ओझा

बलिया :  बात घर की हो, देश की हो या समाज की आधी आबादी का स्नेह समर्थन और आशीर्वाद मिलता है तो उपलब्धि का मजा कुछ और ही होता है। बलिया लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ में यही होता दिख रहा है। चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी डॉक्टर सुषमा शेखर मैदान में उतर गई हैं। वह “आधी आबादी” में जाकर अपने पति नीरज शेखर के लिए महिलाओं का आशीर्वाद और स्नेह मांग रही हैं। 

रविवार को डा. सुषमा शेखर ने मां ब्रह्माणी देवी, शंकरपुर की भवानी और छोड़हर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इलाके के दर्जन पर गांवों में सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन मांगा। डा. सुषमा शेखर ने महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमें देश को और उन्नति की ओर ले जाने के लिए उनके हाथों को मजबूत करना है। डा. सुषमा ने कहा हम सभी को उज्जवला योजना के लिए प्रधानमंत्री को थैंक्स भी तो कहना है। एक जून को हम सब ईवीएम में कमल का बटन दबा कर धन्यवाद कहेंगे। डख. सुषमा शेखर के साथ महिलाओं की एक टोली रही। क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में डख. सुषमा शेखर को महिलाओं ने सिर आंखों पर लिया और सम्मान किया।