
डीआरएम का निरीक्षण
-बलिया रेलवे स्टेशन विकास पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और परिवहन मंत्री संग किया मंत्रणा भी

शशिकांत ओझा
बलिया : मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत आधुनिक रूप अख्तियार कर रहे माडल स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, परिवहन मंत्री दयाशंकर सगंह के साथ स्टेशन के विकास विषय पर सविस्तार चर्चा भी किया। परिवहन मंत्री ने सांसद की मौजूदगी में डीआरएम के समक्ष बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय के विकास हेतु कुछ प्रस्ताव भी रखा जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।


डीआरएम परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सुधार हेतु रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यो हेतु वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते बलिया स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर भी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक भी की। बाद में सभी ने माबल स्टेशन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ रेल अधिकारी संजय सिंह और स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से डीआरएम के समक्ष रखे कुछ प्रस्ताव
बलिया में रेल विकास के सम्बंध में परिचर्चा के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, डीआरएम रामाश्रय पांडेय और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की बैठक चल रही थी तो परिवहन मंत्री ने डीआरएम के समक्ष कुछ प्रस्ताव रखे गए। परिवहन मंत्री ने सतीशचंद्र कालेज रेलवे क्रासिंग से अमृतपाली तक रेल लाइन के किनारे एक सड़क, चगत्तू पांडेय और एससी कालेज क्रासिंग को अंडर या ओवर क्रासिंग बनाने, रेलवे से एक व्यवसायिक कंपलेक्स और खेल मैदान के लिए जमीन की मांगा की गई। डीआरएम सभघ प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया।

बोले डीआरएम स्टेशन का एस्केलेटर हमेशा रहेगा संचालित
डीआरएम अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 30.41 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। डीआरएम के समक्ष मीडिया द्वारा एस्केलेटर नहीं चलने का सवाल रखा गया। उनका इस बाबत यह कहना था कि हम स्थानीय अधिकारियों से इस बाबत वार्ता करते हैं तथा स्पष्ट भी किया कि एस्केलेटर पब्लिक के लिए है और हमेशा चलेगा।
