


शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धर्मपत्नी दूजा देवी की 27वीं पुण्यतिथि गुरुवार को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनायी गई। उनके छोटे पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दिल्ली आवास पर हवन पूजन कर विधि विधान से पूजन किया। बलिया में उनके अनुयायियों ने जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया।

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर उनकी पत्नी डा. सुषमा शेखर ने अपनी दोनों पुत्रियों के साथ दिल्ली अपने आवास पर अपनी माताजी को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र के समक्ष ही हवन पूजन किया। राज्यसभा सांसद के अनुयायियों ने बलिया जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों के बीच ब्रेड, दूध, बिस्किट व फल आदि का वितरण किया। इस कार्यक्रम में सीएमएस डॉ सुजीत कुमार, अमित गिरि, अदालत सिंह, मिन्टू सिंह, झंन्नू सिंह, पिन्टू गोंड, हिमांशु सिंह, भूदेव पाण्डेय, अमन, सन्नी सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, प्रमोद सिंह, राजन, बिट्टू पटेल आदि मौजूद रहे।