अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पत्रकार की दुकान “किंग मोबाइल बाजार” का हुआ भव्य उद्घाटन

-नगर पंचायत सिकंदरपुर में

-ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक डा. देवेंद्र नाथ सिंह ने किया उद्घाटन

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पंचायत सिकंदरपुर में सहारा बैंक के बगल स्थित कटरा में नगर के एक प्रतिष्ठित मुश्ताक अहमद के प्रतिष्ठान “किंग मोबाइल बाजार” का उद्घाटन ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशीबाजार के प्रबंधक डा. देवेंद्र नाथ सिंह, व  डा जय प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

फीता काटने के बाद प्रबंधक श्री सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का मोबाईल दुकान खुलने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। इस दुकान में मल्टी ब्रांडेड कम्पनी का मोबाईल व पार्ट किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा।

वहीं संचालक दानिश अंसारी ने कहा कि दुकान में नये मोबाइल बिक्री के साथ-साथ एसोसीरीज व मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य संतोष जनक तरीके से कम्प्यूटर से किया जाएगा।

इस मौके पर प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह, जिला महासचिव शशिकांत ओझा, तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी, नारायण पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, रमेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, इमरान खान, कमलेश यादव, दया शंकर, आरिफ अंसारी, जितेंद्र राय, शैलेंद्र गुप्त अशोक पांडेय, ताहिर अहमद, अरविंद पांडेय, जयराम पांडेय, डा. आशुतोष गुप्ता, जाहिर आलम, डा उमेश चंद्र, अशोक यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।