Advertisement
7489697916 for Ad Booking
Breaking News
बलिया

दुकान का उधार मांगने पर दुकानदार को दबंगों ने पीटा

-रेवती थाना क्षेत्र का मामला
-दुर्जनपुर गांव में अपने घर पर ही किराना की दुकान चला जीविकोपार्जन करता है पीड़ित

बलिया: रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में उधार का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुर्जनपुर गांव निवासी विनय कुमार तिवारी (40) पुत्र स्व. काशीनाथ तिवारी दरवाजे पर ही किराना का दुकान चला अपना जीविकोपार्जन करते हैं। विनय तिवारी का कहना है कि गांव का ही संतोष दुकान से उधार सामान ले गये थे। शुक्रवार की देर शाम उधार का पैसा मांगने पर वह अपशब्द कहने लगा। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझा दिया, लेकिन शनिवार की सुबह अपने पिता लक्ष्मण व बेटे आशीष के साथ संतोष लाठी-डंडा लेकर दुकान पर पहुंचा और विनय पर हमला बोल दिया। मारपीट में विनय तिवारी का एक हाथ टूट गया वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। दुकान के समान को भी नुकसान पहुंचाया गया। रेवती पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद सम्बंधित लोगों के खिलाफ धारा 323, 325, 427, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधार मांगने पर दुकानदार को पीटने की घटना का क्षेत्र में घोर भर्तसना हो रही है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking