Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल राज्य

चितबड़ागांव थाने के एक दरोगा की शिकायत लेकर सांसद के पास पहुंचा दिव्यांग

-दुर्व्यवहार की शिकायत

-सांसद ने पुलिस अधीक्षक को मामले का संज्ञान ले कार्रवाई का निर्देश

मनीष तिवारी

चितबड़ागांव (बलिया) : एक तरफ सावन के पवित्र महीने में कांवरियों की सुख सुविधा को लेकर प्रदेश सरकार लगी है। कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चितबड़ागांव की पुलिस दिव्यांग शिव भक्त के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। एक दिव्यांग शिवभक्त ने चितबड़ागांव के एक एस आई की लिखित शिकायत सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से की है। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।

सनद रहे कि फेफना थाना क्षेत्र के हैबतपुर निवासी प्रदीप सिंह का पुत्र गोलू मूकबधिर है। सावन माह में वह नित्य की भांति कारो में स्थित कामेश्वर धाम में भगवान शिव के दर्शन हेतु गया था। वहां तैनात चितबड़ागांव के एस आई ओमप्रकाश पांडेय ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। शिकायत यह भी है कि एस आई ने उसे मारा भी और धक्का भी दिया। शिकायत कर्ता की शिकायत है कि एस आई ने उसके 1500 रुपये भी ले लिए। मूकबधिर दिव्यांग गोलू ने सांसद को लिखकृ अपनी व्यथा बताई। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को दिव्यांग जन के मामले की जांच कर कार्रवाई करने का हुक्म दिया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking