Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

आर के मिशन स्कूल सागरपाली बलिया में ‘पृथ्वी दिवस’ का दिव्य आयोजन

-प्रकृति के संरक्षण का आयोजन
-प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बच्चों को पृथ्वी सुरक्षा, संरक्षा पर विस्तार से बताया

बलिया : आर के मिशन स्कूल सागरपाली बलिया में शुक्रवार को ‘पृथ्वी दिवस’ का प्राकृतिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी के महत्व पर व्याख्यान दिया और मॉडलों को प्रदर्शित किया। विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के आयोजन में सक्रिय प्रतिभाग किया।

ज्ञात हो कि पृथ्वी पर ही जीवन है अतः प्रत्येक जीवधारी का यह नैतिक कर्तव्य है कि पृथ्वी को हरा भरा रखें जिससे प्राकृतिक संसाधनों का अभाव न हो। आज के परिवेश में संसाधनों के दोहन से तमाम प्रकार की परेशानियां मानव को उठानी पड़ रही है। पृथ्वी हमारी मां है, हमें इसका भरपूर ख्याल रखना चाहिए। यह रत्नगर्भा होने के साथ-साथ जीवन के अस्तित्व को बरकरार किए हुए है। धरा को प्रदूषण से बचाएं इससे हमें भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। कक्षा यूकेजी के सिद्धार्थ गुप्ता, अदिति यादव आदि ने वृक्ष, धरा व जल संसाधन के रूप में रोल किया जो अत्यंत स्मरणीय रहा। कक्षा तृतीय ‘अ’ व ‘ब’ के छात्र छात्राओं ने विभिन्न परियोजनाओं व मॉडल प्रस्तुत कर पृथ्वी तत्व पर प्रकाश डाला जिनमें दिव्यम, प्रज्ञा राय, प्रदीप प्रजापति आराध्या पांडे ने सक्रिय योगदान दिया। कक्षा चतुर्थ ‘अ’ छात्र चिराग ठाकुर ने ‘ पृथ्वी दिवस’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया व तत्व ‘ब’ के आशुतोष, रितिका राय, अनुराधा पांडेय विभिन्न मॉडल परियोजना प्रस्तुत किए।

(आर के मिशन स्कूल में पृथ्वी दिवस आयोजन)

कक्षा पंचम् ‘ अ’ व ‘ ब ‘ के छात्र छात्राओं ने अपने परियोजना व मॉडल के माध्यम से धरती को प्रदूषण मुक्त करने वृक्षारोपण करने पर बल डाला। दुर्गा सिह कली, अमन यादव, शिखा शुक्ला व पुनीत यादव के मॉडल उत्तम रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व साथ ही साथ सभी को आह्वान किया कि पृथ्वी को हरा-भरा करने का संकल्प लें, जिससे मनुष्य आपदाओं से बच सकें। हर्ष श्रीवास्तव, प्रबंधक आरके मिशन स्कूल बलिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी को हरियालीयुक्त कर हम अपने भविष्य को न केवल सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ही वर्तमान समस्याओं का कारक हैं। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking