-व्यापारी लाइव सुसाइड मामला
-हथियार व्यापारी ने फेसबुक पर लाइव आ सुझखोरों का दर्द बता मार लिया था गोली
शशिकांत ओझा
बलिया : सदर कोतवाली अंतर्गत नगर में हथियार व्यापारी द्वारा सूदखोरों के आतंक से फेसबुक पर लाइव होकर सुसाइड करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस एक्शन मूड में आ गई है। कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाल रविवार को तीसरे आरोपी सुनील मिश्रा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया। पुलिस अन्यों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्ययोजना पर कार्य कर रही है।
थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति स्व0 नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब तक कुल 02 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद रविवार को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे नंबर पर सुनील मिश्रा पुत्र स्व0 पारसनाथ मिश्रा निवासी निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड को गिरफ्तार किया गया।