
बलिया : कहते हैं न कि मौत अपना बहाना लेकर ही आती है। नरही थाना क्षेत्र के सोबन्था गांव में भी ऐसा ही हुआ। स्कूल की सफाई करते कराते समय टीन शेड गिरा और उसी से घायल हुए संचालक के भाई का निधन हो गया। जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।



एचएन विद्यापीठ सोबन्था में टीन शेड की सफाई विद्यालय संचालक के भाई नरेंद्र सिंह कर करा रहे थे, तभी टीन शेड गिर गया जिसमें नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उनको सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बलिया आते समय रास्ते में ही नरेंद्र सिंह की मौत हो गयी।
