
बलिया : जिले के दूरस्थ क्षेत्र द्वाबा के दोकटी थाना अंतर्गत रामपुर कोडरहा भागड़ के पास मंगलवार को गिरी आकाशीय बिजली ने एक युवक की जान लेली। घटना से गां सहित पूरे क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेंज दिया।




जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम तेज कड़क आवाज के साथ वज्रपात हुआ। रामपुर कोडरहा भागड़ से मछली लाने गये युवक पर बिजली गिर गई। उसी रास्ते कुछ समय बाद आ रहे राहगीर की नजर पड़ी तो राहगीरों ने आस-पास के लोगों को बताया। मौके पर एसओ दोकटी टीम कू साथ पहुंचे। शिनाख्त की प्रक्रिया में युवक की पहचान रामपुर निवासी संतोष बारी (27) पुत्र पारस बारी के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि मृतक फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह एक सप्ताह पहले गांव आया था। घटना घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देखते ही विलाप करने लगे।