Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

बिजली के तार से निकली चिंगारी से फसल हुई राख

-खेत में लगी आग
-किसानों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू वर्ना होता बड़ा नुकसान

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : बलिया-गड़वार मुख्य मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में मंगलवार को दोपहर बिजली के तारों के चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग लगने से लगभग चार कट्ठा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सुग्रीम चौहान बरवां गांव के फील्ड के पास बटाई पर खेती किए थे। खेत के ऊपर से ही बिजली का तार गया है। दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराया और उसमें से चिंगारी निकल गई। चिंगारी निकलकर खेत में गिरी और लगभग चार कट्ठा खेत को जलाकर राख कर दिया। आसपास के किसानों ने देखा तो उसे बुझाने की कोशिश की और लगभग चार कट्ठा जलने के बाद लोग आग पर काबू पा पाएं। तैयार फसल जलने से सुग्रीम चौहान का पूरा परिवार सदमे में है और दाने दाने के लिए मोहताज हो गया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking