


बलिया : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 11 एवं 12 अप्रैल को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें कई कंपनियां सहभाग करेंगी। कंपनियों द्वारा मानदेय प्रतिमाह क्रमश: 13500, 12000, 14500 एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
उक्त मेले में इण्टर पास आईटीआई, विद्युत, वेल्डर
एवं अन्य सभी व्यवसाय के पासआउट, डिप्लोमा, इले० इंजी0, इलेक्ट्रानिक्स इंजी0, मेकेनिकल प्रोडक्सन के ऐसे उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त जानकारी नोडल प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य-सीयर रविन्द्र पटेल, जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशुतोष प्रसाद एवं टीसीपीओ अरविन्द कुमार गुप्ता द्वारा दी गयी है। इच्छुक अभ्यार्थी दिये गये गुगलशीट पर अपना आवेदन भर सकते हैं।



Where is Google sheets