Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की निकासी 25 नवंबर को : जिलाधिकारी

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष मंत्री को बताया है कि ईवीएम वीवीपैट एफएलसी ओके मशीनों का प्रयोग आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण एवं जागरूकता  अभियान हेतु बीयू, सीयू तथा वीवी पैट मशीनों का प्रयोग किया जाना है। 

संदर्भित जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु एफएलसी ओके मशीनों में से बीयू, सीयू तथा वीवी पैट मशीनों को निकालने की कार्यवाही जिला निर्वाचन कार्यालय ,बलिया (मॉडल तहसील,बलिया) ईवीएम/वीवी पैट भंडार गृह जनपद बलिया में स्थापित ईवीएम/वीवी पैट गोदाम में  25 नवंबर को पूर्वाह्न 10.30बजे से की जाएगी। अतः जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया (मॉडल तहसील बलिया) के पास स्थापित ईवीएम वीवी पैट भंडार गृह बलिया में स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधियों को भेजें।

25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु समस्त पदाभिहित स्थलों/ मतदेय स्थलों पर 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जन सामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म 6,7,8 प्राप्त किए जायेंगे। उक्त विशेष अभियान दिवसों पर समस्त बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी अपने अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपिस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंर्तगत कार्यावही की जाएगी।

अतः जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण/समाजसेवी संगठनों से अपील है कि “हर वोट है जरूरी” मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवाएं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह वक्तिओं का नाम जो 01जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके है परंतु उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गए हैं, निर्वाचक नामावली में शामिल करने तथा अपात्र मतदाताओं का नाम नियमानुसार अपमार्जीत करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें, जिससे त्रुटिरहित सर्वशुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking