वेतन भुगतान था मूल मामला
-जिला विद्यालय निरीक्षक रहे अनुपस्थित, सहायक जिविनि से लंबी वार्ता
शशिकांत ओझा
बलिया : माध्यमिक शिक्षकों के बाधित वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को जिविनि कार्यालय पर थरना देने आ रहे पूर्व एमएलसी शिक्षक नेता डा. प्रमोद कुमार मिश्र की हनक से ही जिविनि और उनके कार्यालय कर्मियों के हाथ-पांव शायद फूलने लगे थे। आनन-फानन में शिक्षकों का वेतन भुगतान कर जिविनि कार्यालय से फरार हो गए। पूर्व एमएलसी कार्यालय पहुंचे और सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक और लेखाकार से माध्यमिक शिक्षकों की भिन्न-भिन्न समस्याओं को लेकर लंबी वार्ता की।
पूर्व शिक्षक एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस यादव से जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को क्रमवार बताया औओर उनके निस्तारण की मांग की। एसोसिएट डीआईओएस और लेखाकार ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी दिया। सहायक जिविनि ने पूर्व एमएलसी को बताया कि आपके आने की पूर्व सूचना थी पर उच्च न्यायालय में उपस्थिति के कारण जिविनि को प्रयाग जाना पड़ा। पूर्व शिक्षक एमएलसी ने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए धरना देने का कार्यक्रम था पर भुगतान हो जाने की वजह से धरना स्थगित हुआ। अन्य समस्याओं को लेकर एसोसिएट डीआईओएस से वार्ता हुई है। कहा संगठन शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव लगा रहता है। निस्तारण नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन हथियार है। पूर्व एमएलसी के साथ शिक्षक नेता विष्णु देव राय पूर्व अध्यक्ष, अरविंद राय, क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।