
-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा
-12वीं में थे 34 विद्यार्थी तथा 10वीं में थे 62 विद्यार्थी, बहुतों के बेहतरीन अंक

शशिकांत ओझा
बलिया : आईसीएसई परीक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 10वीं के 62 और 12वीं के 34 छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

विद्यालय में परीक्षा परिणाम के पश्चात विद्यार्थी एकत्र हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। प्रधानाचार्या नम्रता पांडेय ने सभी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कक्षा 12वीं में विद्यालय में पटाप करने वालों में अवनीश पांडेय 95.25%, रमन महादेवन केशरी 94 5%, एकता कुमारी कश्यप 94%, अर्पित सिंह 93%, शिलम कुमार गुप्ता 92.75% और फहाद खान 90% रहे। कक्षा 10वीं में दिव्या तिवारी 97.6%, ईशान 97.6, सुशांत ओझा 96.6%, सिद्धि पांडेय 95.5%, रंजीता 94.2% औऋ शिवम राजीव तिवारी 94.2% अंक अर्जित किए। विद्यालय के 19 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किया। 40 कख अंक 80% से अधिक रहा।
