Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पेड़ की टूटी डाली पर मालिकाना हक जताने को लेकर बवाल, खूब फायरिंग

-आपस में भिड़े दो पक्ष

-गोली लगने से दरवाजे पर बधी घोड़ी की हुई तत्काल मौत, पहुंची पुलिस

शशिकांत ओझा

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा पार भुआल छपरा फेंकू ब्रम्ह बाबा के समीप बुधवार की सुबह पड़ोसियों में गमहार के पेड़ की टूटी डाली पर अपना अपना मालिकाना हक जताने को लेकर दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी। इस फायरिंग में दरवाजे पर बंधी घोड़ी की गोली लगने से घटना स्थल ही मौत हो गयी। घोड़ी को गोली लगने के बाद पुनः ताबड़तोड़ दोनों तरफ से फायरिंग की गयी।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह बरमेश्वर मिश्र व शम्भू ठाकुर निवासी भुवाल छपरा के घर के समीप गमहार के पेड़ की डाली पेड़ से टूट का गिरी थी। टूटी डाली पर दोनों पक्ष अपना अपना हक जता रहे थे। इसी बीच तनाव बढ़ने के दौरान दोनों पक्ष द्वारा असलहों का प्रदर्शन के साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी।

फायरिंग में बरमेश्वर मिश्र की दरवाजे पर बंधी घोड़ी की गोली लगने से मौत हो गयी। दोनों परिवारों के बीच जमीन सम्बन्धी पुरानी रंजिश में  मुकदमेबाजी चल रही है व पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है।

घटना की सूचना पर डायल112 पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी लेने के बाद घटना की जानकारी बैरिया पुलिस को दी। बैरिया पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर वहां का जायजा लेने के उपरांत गांववासियों से पूछताछ की।

इस सम्बन्ध में एसएचओ धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोलीबारी में मृत घोड़ी का पोस्टमार्टम की कार्यवायी की जा रही है। ऐहतियात के तौर पर गंगा पार भुवाल छपरा गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है। समाचार भेजे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking