बलिया : शैक्षिक प्रमाण पत्र व पैन कार्ड को कूटरचित कर दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाले फर्जी शिक्षक को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी सहायक अध्यापक को गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता बुधवार को बीआरसी कार्यालय पकवाइनार गेट के पास से मिली। उसके पास से एक पैन कार्ड की फोटो प्रति, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की फोटो प्रति, एक परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, ज्ञान प्रकाश अतिश के नाम से शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, दो मोबाइल फोन तथा 260 रूपये नकद बरामद किया गया है।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग, उप्र में फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा कर शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन का कूटरचित ढंग से इस्तेमाल कर के दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एसटीएफ उप्र को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में लाल प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हेकां यशवंत सिंह, आशुतोष तिवारी, अभिलाष तिवारी, कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया कार्यालय से शिक्षकों के बारे में अभिलेख प्राप्त किये गये तथा अन्य स्रोतों से ज्ञात हुआ कि जय प्रकाश यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कुरेम रसड़ा, बलिया में नौकरी कर रहा है, जिसका वास्तविक नाम ज्ञान प्रकाश अतिश है, जो जय प्रकाश यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहा है। इस सूचना को और विकसित कर ज्ञान प्रकाश अतिश, जो जय प्रकाश यादव के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले को बीआरसी कार्यालय पकवाइनार गेट के पास जनपद बलिया से गिरफ्तार कर लिया गया।