Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सोहांव ब्लाक में पूर्ण हुआ सर्वजन दवा सेवन अभियान

फाइलेरिया रोधी अभियान

– लगभग दो लाख लोगों को विभाग द्वारा अभियान के तहत खिलाई गई दवा

-फाइलेरिया बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन है बहुत जरूरी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : फाइलेरिया रोधी अभियान के तहत सोहांव ब्लॉक में सर्वजन दवा सेवन अभियान मंगलवार को पूर्ण हुआ। विभाग की टीम ने लगभग दो लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया। उक्त आशय की जानकारी सुनील कुमार यादव ने दी।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुनील कुमार यादव ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 4 मार्च तक 2 लाख 30 हज़ार 666 लोगों की लक्षित आबादी के सापेक्ष एक लाख 97 हज़ार 384 लोगों (86%)  ने दवा का सेवन कर लिया था। उन्होंने शेष छूटे हुए लोगों से अपील किया कि एक बार फाइलेरिया होने के बाद इसका कोई इलाज नहीं है इसलिए इससे बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन अवश्य कर लें । साथ ही परिवार में यदि कोई छूटा हो तो उसे दवा सेवन करा दें।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मादा क्यूलेक्स मच्छर जब किसी फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है और जब यही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के परिजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। मच्छर काटने के बाद इस बीमारी के दुष्परिणाम 5 से 15 साल बाद देखने को मिलते हैं । इस बीमारी से हाथ, पैर, महिलाओं के स्तन और पुरुषों के अंडकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन के कारण फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और दिव्यांगता जैसी स्थिति बन जाती है। सभी को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डी.ई.सी और एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने सेवन करा रहे हैं।  किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जायेगा। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking