शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय मझरिया में रसोइया चयन को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद होते-होते मारपीट तक बात पहुंच गई।
दोनों पक्ष थाना नरही पर पहुंचे। प्रधानाध्यापक राजीव राय की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया। प्रधानाध्यापक ने इस बाबत बताया की रसोइया चयन की प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से हुई है। सारे आरोप तथ्यहीन और बेबुनियाद हैं। जबकि इस मसले पर खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज अनूप कुमार ने बताया की मारपीट की घटना संज्ञान में है। स्थलीय जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। ग्राम प्रधान जयप्रकाश मिश्र ने बताया की रसोइया चयन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। दो आवेदन में से एक महिला का नियमानुसार चयन किया गया है। बीएसए मनीराम सिंह ने कहा की मारपीट की जानकारी संज्ञान में है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जचोपरांत प्राप्त तथ्यों के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।