उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया हत्या के मामले में प्राथमिकी

-पुलिस पर सवालिया निशान

-पीड़ित की मां बैरिया से पहुंची बलिया,  पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई

शशिकांत ओझा

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्या का एफआई शआर दर्ज नहीं हुआ। 17 वर्षीय बालक गोलू की मां गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार की भीख मांगने पहुंची। 

आरोप है कि शनिवार को गोलू शाह (17वर्ष ) के साथ पहले मारपीट किया गया फिर उसकी हत्या करके उसके डेरा पर कोठारी में फांसी के फंदे पर रस्सी से लटका दिया गया। पुष्पा देवी पत्नी रंग बहादुर शाह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनके ही गांव के जितेंद्र उर्फ सोनू शाह पुत्र धुमाशंकर शाह जो कि होमगार्ड की नौकरी बैरिया थाने के अंतर्गत करता है उन्होंने अपने पत्नी के साथ नाजायज संबंध बताते हुए मेरे पुत्र गोलू साह पुत्र रंग बहादुर को पहले हत्या किया गया और फिर उसे फांसी पर झूला दिया गया।

आपसी विवाद के चलते यह सारी घटना का अंजाम मिलकर दिया गया है। यह घटना मधुबनी गांव की बतायी जा रही है। पीड़ित ने आरोपी को पुलिस प्रशासन द्वारा बचाने को लेकर भी आरोप लगाया है। पुष्पा देवी ने बताया कि थाने में होमगार्ड के नौकरी होने के कारण से पुलिस इस मामला को दबाने के कोशिश में लगी हुई है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।