Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्रशासन की विफलताओं को छिपाने के लिए पत्रकार की हुई गिरफ्तारी : रामगोविन्द

-पेपर लीक प्रकरण पर बयान
-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठिकरा
-कहा भाजपा सरकार हमेशा रहती लोकतंत्रांत्रिक संस्थाओं को कुंद करने में

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक मामले में अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधियों पर ठीकरा फोड़ने का प्रयास सरकार कर रही है। जबकि सच को उजागर करने वाले पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाया है उसका सम्मान होना चाहिए। उक्त बातें पत्रकार आंदोलन का समर्थन करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे रामगोविंद चौधरी ने कही हैं।

अजीब विडंबना है कि पत्रकार ने पेपर लीक होने की सूचना विभागीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दी। जो बोर्ड के नियमानुसार उचित एवं नियमसंगत है। फिर भी पत्रकारों को ही अभियुक्त बना देना निंदनीय एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जुबान बन्द करना है। कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुंद करने की फिराक में रही है। जब भी मौका मिला है ये लोग चौथे स्तंभ को दबाए हैं। ताकि इनकी नाकामियों की फेहरिस्त आमजन तक न पहुंच पाए। लेकिन इन्हें यह समझना चाहिए कि सरकारी डंडे से जब-जब लोकतंत्र को दबाने और इसकी जुबान और लेखनी को बंद कराने का प्रयास हुआ है लोकतांत्रिक ढांचा और इसकी जुबान और अधिक मजबूत हुई है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी निर्दोष फसाये गए पत्रकारों को न्याय की मांग करती है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking