-चंद्रशेखर की जयंती
-उपसभापति राज्यसभा, पूर्व मंत्री जनरल वीके सिंह, मंत्री दयाशंकर सिंह ने चढ़ाया समाधि पर फूल
बलिया : देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 95वीं जयंती रविवार को शिद्दत से मनायी गई। देश भर में उनके अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। मुख्य आयोजन उनकी समाधि जननायक स्थल विजय घाट पर पुष्पांजलि सभा के रुप में आयोजित हुआ।
दिल्ली के विजय घाट पर जननायक स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि पर सुबह से ही लोगों के आने और पुष्पांजलि अर्पित करने का दौर प्रारंभ हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सपरिवार सभी के सम्मान में खड़े रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह, डा. सुशमा शेखर सहित बलिया और दिल्ली सहित देश भर से आए सैकड़ों विशिष्ट जन मौजूद थे। सभी आगंतुकों का आव भगत सम्मान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया।