-नगर पंचायत बैरिया का मामला
-बीचबचाव करने वाले अधिशासी अधिकारी और लिपिक को भी सुननी पड़ी गाली
-नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा उस समय मौके पर रहे मौजूद

बलिया : नगर पंचायत बैरिया के वार्ड नंबर-16 (मिर्जापुर) में निरीक्षण करने गए अवर अभियंता (जेई) आलोक कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में बैरिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आजमगढ़ निवासी जेई आलोक कुमार की तहरीर पर वार्ड नम्बर-16 के राकेश पुत्र इंद्रदेव वर्मा, शक्तिनाथ पुत्र ओमप्रकाश, अमित पुत्र राजेन्द्र वर्मा व देवेंद्र पुत्र सत्यनारायण के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इस घटना के बाद विगत कुछ महीनों से शांतिपूर्ण चल रही व्यवस्था के बीच एक बार फिर नगर पंचायत का माहौल गरमा गया है।

अवर अभियंता (जेई) ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे वहां पर रोड का निरीक्षण करने वार्ड नंबर-16 में गए थे। तभी उसी वार्ड के राकेश, शक्तिनाथ, अमित व देवेंद्र ने रोड बनवाने से रोकने को लेकर भद्दी-भद्दी गाली देने के बाद मारने पीटने लगे। बीच-बचाव करने के लिए जब अधिशासी अधिकारी (ईओ) आशुतोष कुमार ओझा व लिपिक राधेश्याम वर्मा आए तो इन लोगों को भी गाली सुननी पड़ी। जेई ने तहरीर में स्पष्ट कहा है कि इस दौरान वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा एवं अनिल कुमार पांडेय व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
