Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन का दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा कैंप

-बांसडीह इंटर कालेज बांसडीह में

-स्वस्थ सलेमपुर का सपना लिए लोकसभा सलेमपुर के समाजसेवी राजेश सिंह का आयोजन

-मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा कैंप के पहले दिन 2200 मरीजों का हुआ परीक्षण दी गई दवा भी

शशिकांत ओझा

बलिया : लोकसभा सलेमपुर के विधानसभा बांसडीह अंतर्गत बांसडीह इंटर कालेज में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ सुविधा शिविर शनिवार को शुरू हुआ। पहले दिन लगभग 2200 मरीजों ने अपना पंजीकरण और इलाज, जांच और दवाओं को प्राप्त किया।

 राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा बांसडीह इंटर कालेज में लगाये गये दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ शिविर को लेकर इलाकाई मरीजों में काफी विश्वास और भरोसा था सुबह से ही मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया था। मंजर ऐसा था कि क्षेत्र का सभी वर्ग शिविर की सुविधा लेता दिखा।

प्रेस से बातचीत के दौरान राजेश सिंह दयाल ने बताया की इस कैम्प में 2200 से अधिक लोगों का जांच किया। बताया कि गंभीर मरीजों का इलाज लखनऊ भेजकर कराया जा रहा है। राजेश सिंह दयाल ने कहा कि दिपावली आने वाली है दीपावली में सभी सफाई करते हैं आज आवश्यकता है कि हम हभी अपने अंदर की बुराइयों की सफाई करें और स्वच्छ दिल से समाज निर्माण का कार्य करें। समाज का बेहतर निर्माण ही हम सभी के लिए आवश्यक है। दयाल ने यह भी कहा कि इलाका स्वास्थ्य सेवाओं में पीछे नहीं रहे उसके लिए स्थायी आरोग्य शाला निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य चल रहा है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking