Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजसेवी राजेश सिंह दयाल का एक और दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का तोहफा

-मिशन आम जनता की सेवा

-चंदन हास्पीटल लखनऊ के चिकित्सकों से इलाज व जांच कराने को उमड़ा मरीजों का हुजूम

शशिकांत ओझा

बलिया : देवरिया के पिंडी में समाजसेवी राजेश सिंह के दयाल फाउंडेशन द्वारा परमहंस बबुआ जी इण्टर कॉलेज में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतिम दिन इलाज व जांच कराने के लिए मरीजों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्वास्थ्य शिविर के दौरान सुबह 8 बजे से ही लम्बी क़तारें लग गयी। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए आधा दर्जन काउंटर लगाए गए थे। जिसमें चार हज़ार से ज़्यादा लोगों ने अपना इलाज कराया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों ने लखनऊ के चन्दन अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज कराने व निःशुल्क दवा मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के चन्दन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजो का जांचकर दवा दिया गया।

स्वास्थ्य शिविर की सफलता पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह “दयाल” ने पिंडी की जनता द्वारा प्राप्त किए आशीर्वाद की भावुक व्याख्या करते हुए उन्हें अपने मिशन से संबोधित किया। राजेश सिंह दयाल का एक ही सपना स्वस्थ खुशहाल हो सलेमपुर अपना है। राजेश सिंह दयाल ने टीम के डॉक्टर, स्टाफ़ और स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग करने वाले अरविंद सिंह, राजीव राम, श्रीधर, सुनील शाह, स्वराज सिंह, पंकज शाही को धन्यवाद दिया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking