अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गणतंत्र दिवस के अगले दिन आयोजित होगा विशाल गड़हा महोत्सव

-दिन तिथि का हुआ एलान

-महोत्सव के साथ आयोजित होगा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम भी

-गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने कैंप कार्यालय पर किया एलान

शशिकांत ओझा

बलिया : बहुचर्चित प्रतिष्ठित एवं प्रतिक्षित स्व  हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को होगा। अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच की आवश्यक बैठक में निर्णय हुआ। 

बैठक भरौली स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिन में सामूहिक विवाह एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन गड़हा विकास मंच के कैम्प कार्यालय पर शुरू हो गया है।

बैठक में अभिनेता गायक गोपाल राय, चन्द्रमणि राय, बृजेन्द्र राय, रमेश यादव, रियाजूद्दीन राजू, हरेराम राय, सुशील राय, कमलेश राय, संजय राय, कृष्णा पांडेय, दर्शन तिवारी, गोलू राय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।